केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती की है जिसके बाद पेट्रोल के दाम लगभग 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम लगभग ₹7 प्रति लीटर कम हो जाएंगे। इतना ही नहीं घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
केंद्र सरकार ने एक ही समय में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी हटाने का काम किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसका ऐलान करते हुए कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। यह सब्सिडी 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी। इससे देश के लगभग 9 करोड लोगों को फायदा होगा।