दो हजार का नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगा RBI: गवर्नर शक्तिकांत दास

National

आरबीआई के गवर्नर दास ने कहा, “नोट बदलने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. कल से ये प्रक्रिया शुरू होगी. (नोट बदलने के दौरान) जो दिक्कतें आती हैं, हम उन सबका ध्यान रखेंगे. बैंक को इसे लेकर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.”

उन्होंने कहा कि देश और विदेश में रहने वाले सभी लोगों की दिक्कतों के लिए ‘आरबीआई संवेदनशील’ है और नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगा.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि “जो विदेश में रह रहे हैं या जो बुजुर्ग अपने बच्चों के पास विदेश में गए हैं, मैं उन सब को भरोसा देता हूं कि जो कठिनाई आपके सामने आएंगी हम उनके लिए संवेदनशील रहेंगे.”

आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के फ़ैसले की जानकारी दी थी. शुक्रवार को जारी अपने बयान में आरबीआई ने कहा है कि ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है.

आरबीआई गवर्नर ने शक्तिकांत दास ने सोमवार को मीडिया को बताया कि 2000 रुपये के नोट को लाने का मक़सद पूरा हो चुका है.

उन्होंने कहा, “जब 1000 और 500 रुपये के नोट वापस लिए गए थे तब जल्दी के साथ उतने मूल्य की भरपाई के मक़सद से 2000 रुपये का नोट जारी किया गया था. अब ये मक़सद पूरा हो चुका है. अब दूसरे मूल्य के पर्याप्त नोट सर्कुलेशन में हैं.”

आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा

हमारे पास पर्याप्त से ज़्यादा नोट हैं. आरबीआई के पास भी और बैंकों के करेंसी चेस्ट में भी.
नोट बदलने के लिए चार महीने का समय दिया गया है. जब भी आपके पास समय हो तब नोट बदलिए
नोट बदलने के लिए 30 सिंतबर तक का समय दिया गया है.
उम्मीद है कि 30 सितंबर तक ज्यादातर नोट वापस आ जाएंगे
30 सितंबर के करीब आगे को लेकर फ़ैसला किया जाएगा
समय इसलिए दिया गया है कि लोग पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से लें

Compiled: up18 News