आगरा: बेटिकट रेल यात्रा करने वालों पर रेलवे ने कसा शिकंजा, जाँच अभियान से वसूले 1.63 लाख रुपये

स्थानीय समाचार

आगरा: आगरा रेल मंडल की ओर से बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए वाणिज्य विभाग आगरा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबन्धक वीरेंद्र सिंह एवं रेलवे मजिस्ट्रेट सुमित चौधरी द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया। यह अभियान रुनकता स्टेशन पर चलाया गया था। इस अभियान के तहत आगरा मंडल के आरपीएफ के 13 स्टाफ, जीआरपी के 8 स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारी 31 स्टाफ मौजूद रहा।

9 ट्रेनों में हुई सघन चेकिंग

जांच टीम ने रुनकता स्टेशन पर 9 ट्रेन को रुकवाकर चेकिंग की गई। यह चेकिंग सुबह 6 बजे से शुरू हो गयी। जिसमें धारा 137 के अंतर्गत 42 केस व धारा 144 के अंतर्गत 02 केस, जिनसे रूपये 40485/- रेल राजस्व एवं धारा 138 के अंतर्गत 253 केस पर रूपये 122680/- रेल राजस्व अर्जित किये। इस प्रकार पूरे सघन मजिस्ट्रेट टिकट जाँच अभियान से कुल 297 केस से कुल रूपये 1.63 लाख राजस्व के रूप में अर्जित किये।

जनसम्पर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके, साथ ही टिकट जाँच कर्मचारियों को इसी प्रकार अर्निंग को बढ़ाकर अधिक रेल राजस्व बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि आगरा मंडल निरंतर नई ऊॅचाई की ओर बढ़ सके।

इस चेकिंग अभियान में मण्डल वाणिज्य निरीक्षक संजय गौतम, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक उमेश गर्ग, मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक एल.आर.मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक एच.आर.मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक रहीश अहमद व मुख्य टिकट निरीक्षक जी.पी.मीना एवं अन्य टिकट कर्मचारी उपस्थित रहे।