आगरा: 9 महीने बाद जमीन से निकाला रफीक का शव, पांच के खिलाफ हत्या अपहरण का मुकदमा दर्ज

Crime

आगरा सिकंदरा क्षेत्र में बीते वर्ष रफीक पेंटर की हत्या कर दी गई थी अपहरण के बाद हत्या को अंजाम दिया गया था मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस के चक्कर लगाए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया पीड़िता द्वारा कोर्ट की शरण ली गई और जून 2022 में मुकदमा लिखने के आदेश दिए गए गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ अपहरण हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया पत्नी द्वारा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई थी कि उसके सोहर का पोस्टमार्टम कराया जाए उसके बाद ही मौत का राज सामने आएगा आदेश के बाद विवेचना हुई और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया

कब्र से निकाला रफीक का शव

मथुरा जिले की रहने वाली शबाना की शादी रफीक पेंटर के साथ हुई थी रफीक के दो बच्चे हैं गांव के ही लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसकी शिकायत थाना सिकंदरा के रुनकता चौकी पर मृतक द्वारा द्वारा की गई शाम को पीड़ित के पास दूसरा पक्ष राजीनामा की बात कह कर आया और उसे घर से लेकर चले गए लेकिन पेंटर वापस नहीं घर लौटा तो पीड़िता की पत्नी ने तलाश थी गांव के ही लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर 5 दिन बाद रफीक का शव गांव लेकर पहुंचे और उसे बिना पोस्टमार्टम कराए दफना दिया पीड़िता द्वारा लगातार पुलिस के चक्कर लगाए गए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जब मुकदमा दर्ज पुलिस ने नहीं किया तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

रफीक की पत्नी शबाना ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद कब्र से निकालने के बाद पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए गए ।

मंगलवार को थाना सिकंदरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कब्रिस्तान पहुंचे और रफीक के शव को जमीन से बाहर निकाला 9 महीने बाद कब्र से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा और बताएगा कि आखिरकार किस तरह घटना को अंजाम दिया गया उसी के आधार पर मौत का राज खुल कर सामने आएगा और परिजनों को तसल्ली होगी