पीवी सिंधु का इंडोनेशिया ओपन में सफर खत्म, ताइवान की जाई जू यिंग से हारीं

SPORTS

शुरुआत में सिंधु लय में नहीं दिखीं और ताई जू यिंग ने पॉइंट्स लेते हुए 4-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद कुछ नेट शॉट अच्छे लगाए और वापसी की, लेकिन ताइवानी खिलाड़ी के आगे वह बेअसर दिख रही थीं। ताई ने धांसू ड्रॉप और स्मैश से पॉइंट्स जुटाए। पहले 10-5, 11-5, 12-5 और स्कोर 13-5 कर दिया। सिंधु ने हांलाकि कुछ पॉइंट्स जरूर लिए और टक्कर देती दिखीं। स्कोर 14-18, 15-19, 16-19, 17-19 और 18-20 तक ले गईं। लेकिन साइड लाइन और बैक गैलरी के पास की गई गलतियां भारी पड़ीं। ताई जू यिंग ने यह गेम 21-18 से अपने नाम किया।

दूसरा गेम: बढ़त बनाने के बाद हारीं सिंधु

पहले गेम में देर से वापसी करने वाली सिंधु ने दूसरे गेम में ताई को खूब टक्कर दी। एक-एक पॉइंट्स के लिए दोनों ही शटलर जूझती दिखीं। स्कोर 11-11, फिर 12-12 से बराबरी पर रहा। इसके बाद सिंधु ने 16-14 से बढ़त बना ली, लेकिन ताई भी कहां हार मानने वाली थीं। उन्होंने दमदार वापसी की और स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद नेट, स्मैश और ड्रॉप धांसू तरीके से खेलते हुए 21-16 से हरा दिया। इस तरह ताई ने सिंधु के खिलाफ अपना आंकड़ा अब 19-5 का कर लिया है।

सिंधु ने ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग को दी थी मात

सिंधु ने इससे पहले ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग को 38 मिनट में 21-19, 21-15 से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ पिछले 3 मैच में यह पहली जीत थी। सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ 10 मैच में यह आठवीं जीत थी, जबकि उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, ताई जू यिंग ने Han Hue को 21-15 और 21-17 से हराया था।

पुरुषों में होगी लक्ष्य सेन और किदांबी श्रींकात में भिड़ंत

इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन भारतीय लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने-अपने गेम में जीत के साथ मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में जगह बनाई है।

दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सिर्फ 32 मिनट में 21-17, 21-13 से जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को 21-13, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। अगले दौर में हालांकि लक्ष्य और श्रीकांत आमने-सामने होंगे जिससे एक भारतीय खिलाड़ी का टूर्नामेंट से बाहर होना तय है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.