पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कैंसल किया कनाडा टूर, ट्रूडो को बताया गैर जिम्‍मेदार

Entertainment

शंकर साहनी को दुनियाभर में भारतीय लोक संगीत को प्रमोट करने के लिए जाना जाता है। गायक को Mahamrityunjay Mahadev, Re Nagin, mahamritunjay mantra, jatt lutiya gaya जैसे गानों के लिए जाना जाता है।

कोरोना काल में उनका गाना ‘स्वदेशी बनें, स्वदेशी चुनें…देश को आगे बढ़ाना है’ भी काफी फेमस रहा था। उन्होंने इस गाने के जरिए स्वदेशी तरीकों से लोगों को आगे बढ़ने की हिम्मत दी थी। शंकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 387 हजार फॉलोअर्स हैं, जहां वो अपने गानों को अकसर प्रमोट करते देखे जाते हैं

कनाडाई सिंगर की हो रही आलोचना

इससे पहले कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह को लेकर बड़ी खबर आई थी कि उनका मुंबई में होने वाला एक बड़ा कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है। 26 साल के शुभनीत ने सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान को लेकर विवादित पोस्ट शेयर की थी। उन पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगा है, जिसके बाद हर ओर उनकी आलोचना होने लगी और विराट कोहली ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।

Compiled: up18 News