16 मई के दिन 70 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे प्रधानमंत्री मोदी

Career/Jobs

45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे मंत्री और नेता

मोदी सरकार ने सभी सीनियर मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर होने वाले रोजगार मेले में मौजूद रहने को कहा है।

पीयूष गोयल मुंबई, अनुराग सिंह ठाकुर शिमला, ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, हरदीप सिंह पुरी कपूरथला और धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर में रहेंगे। इसके अलावा निर्मला सीतारमण चेन्नई, नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम तथा अश्विनी वैष्णव जयपुर में लगने वाले रोजगार मेले में मौजूद रहेंगे।

इनको मिल सकेगा अप्वाइंटमेंट लेटर

भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के साथ ही केंद्र सरकार की योजना है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अधिक से अधिक भर्तियां की जाएगी। सबसे ज्यादा खाली पद सीएपीएफ में भरे जाएंगे। स्टेनोग्राफर, क्लर्क, एसआई, कांस्टेबल, टैक्ट सहायक सहित विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं को 5वें रोजगार मेले में ये नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

पांचवा प्रधानमंत्री रोजगार मेला

आपको बता दे की पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें 75,000 नए चयनितों को अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपे गए थे।

दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया और 71,000 अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपे गए।

तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था उसमें 71,000 अप्वाइंटमेंट लेटर दिए गए थे।

चौथा मेला 13 अप्रैल 2023 को आयोजित हुआ था, इसमें भी 71000 अप्वाइंटमेंट लेटर दिए गए थे।

16 मई, 2023 को केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस मौके को मोदी सरकार खास बनाने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर इसे देख रही है।

Compiled: up18 News