RJD की इफ़्तार पार्टी में CM नीतीश कुमार के शामिल होने पर सियासी अटकलें तेज

Politics

बिहार में प्रमुख विपक्षी दल RJD की इफ़्तार पार्टी में CM नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद तेज प्रताप यादव ने ऐसा बयान दिया है जिससे अटकलें तेज़ हो गई हैं.

तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, “ये राजनीति है और इसमें उथल-पुथल होती रहती है. सरकार बनेगी, ये सीक्रेट है. मेरी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है.”

इफ़्तार पार्टी में नीतीश कुमार के शामिल होने को किसी बड़े कदम के तौर पर देखा जाए या नहीं, इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “देखिए ये पॉलिटिक्स है और राजनीति में उथल-पुथल होती रहती है. आज हम हैं, तो कल वो हैं. कल वो रहेंगे तो आज हम रहेंगे.”

उन्होंने कहा, “इसमें (इफ़्तार पार्टी) नीतीश कुमार जी आए. पहले हमने नो एंट्री का बोर्ड लगाया था. अब ‘एंट्री नीतीश चाचाजी’ हमने लगाया है बोर्ड, तो वो आ गए यहां. आ गए तो सरकार बनेगी.”

सरकार बन रही है या नहीं इस सवाल पर तेज प्रताप यादव बोले, “सरकार बनाएंगे. खेल होगा. ये सीक्रेट है. हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बातचीत हुई है.”

तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि क्या बिहार की महाभारत के श्रीकृष्ण वो हैं, तो उन्होंने कहा, “और कौन कृष्ण होगा.”

-एजेंसियां