आगरा: बारिश से बाह थाना परिसर बना तालाब, जलभराव से आमजन सहित पुलिसकर्मी परेशान

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के थाना बाह परिसर में लगातार बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई है। परिसर तालाब बन गया है ।जिसे लेकर आमजन सहित पुलिस कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार 3 दिन से बाह क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से खेत खलियान रास्ते नांलिया तालाब सब लबालब हो गए हैं। बारिश के कारण थाना बाह परिसर इन दिनों जलभराव की स्थिति से तालाब बना हुआ है। परिसर में चारों तरफ 3-3 फीट पानी भरा हुआ है। जिसके कारण थाना परिसर में पहुंचने वाले आमजन सहित पुलिस कर्मियों को भरे हुए पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है।

परिसर में भरे पानी की जल निकासी नहीं होने के कारण स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है। जलभराव के बीच होकर ही वाहन और लोगों का आवागमन हो रहा है। वही जलभराव की स्थिति से संचारी रोगों के उत्पन्न होने का पुलिस कर्मियों को डर सता रहा है। आमजन एवं पुलिसकर्मियों ने जल निकासी समस्या समाधान की मांग की है।