Lucknow News: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही डायल 112 की महिला कर्मी पुलिस हिरासत में

लखनऊ में CM आवास का घेराव करने जा रही डायल 112 की महिला कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Regional

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ के पास स्थित पुलिस कंट्रोल रुम 112 मुख्यालय की सैकड़ों आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने और नियुक्ति पत्र तुरंत देने की मांग को लेकर प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है।

इस दौरान महिला कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

यूपी की डायल 112 में तैनात करीब छह सौ महिला कर्मचारियों ने सोमवार से ही वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से कई जिलों में डायल 112 की सेवाएं भी बाधित हो गई।

इसके अलावा ये नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई थी। देर रात तक महिला कर्मियों का धरना जारी रहा। इसके बाद वहां पीएसी को तैनात कर दिया था। यह प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।

Compiled: up18 News