भारत और सिंगापुर के पीएम ने की UPI व PayNow की शुरूआत

Business

किन्हें मिलेगा फायदा

यूपीआई-पेनाउ लिंक का फायदा भारत और सिंगापुर दोनों देशों के बीच के लोगों को मिलेगा। सिंगापुर में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के परिवार वाले अब उन्हें आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। वहीं सिंगापुर में रहने वाले भारतीय आसानी से भारत में रहने वाले अपने लोगों को पैसे भेज सकेंगे। दोनों देशों के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा।

भारत और सिंगापुर के बीच पेमेंट सिस्टम जुड़ने से दोनों देशों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लोग आसानी से और सस्ती दरों में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। आपको बता दें कि अब तक एनआरआई यूपीआई के जरिए लोगों को ट्रांजैक्शन की सुविधा तो मिलती थी, लेकिन केवल उन्हीं को जिनके पास भारतीय सिम कार्ड फोन उपलब्ध थी। अब ऐसा नहीं होगा। अब सिंगापुर के लोग बिना किसी झंझट के आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

Compiled: up18 News