21 जून को यूएन हेडक्वार्टर्स में योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्‍व करेंगे पीएम मोदी

National

पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा योगाभ्यास

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में होंगे। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर को खास बनाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में एक खास कार्यक्रम होगा। इस दिन पीएम मोदी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया जाएगा, जिसमें कई लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में होने वाले योगाभ्यास के इस कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क में स्थित यूएन (United Nations – UN) हेडक्वार्टर्स में होगा। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में यूएन के कई प्रतिनिधि, दूत और दूसरे मेंबर्स शामिल होंगे।

22 जून को पीएम मोदी करेंगे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित

22 जून को पीएम मोदी वॉशिंगटन डी.सी. (Washingdon D.C.) में अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी कांग्रेस को जॉइंट सिटिंग के दौरान संबोधित करेंगे और कई अहम विषयों पर बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में होगा रात्रिभोज का आयोजन

पीएम मोदी की इस अमेरिका स्टेट विज़िट के दौरान उनके स्वागत में रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा। 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

Compiled: up18 News