CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे लाखों छात्रों के लिए अहम सूचना है. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो PIB ने चेतावनी जारी कर छात्रों से सावधान रहने को कहा है. ऐसे में अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो महत्वपूर्ण जानकारी यहां चेक कर सकते हैं.
दरअसल सीबीएसई की एक वेबसाइट चर्चा में आई है, जिसमें छात्रों से बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जा रही है. इसे लेकर पीआईबी ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा है कि cbsegovt.com नाम की वेबसाइट फर्जी है और इससे बच के रहें.
पीआईबी ने लिखा कि ‘फर्जी वेबसाइट cbsegovt.com में छात्रों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क की मांग की जा रही है. यह वेबसाइट सीबीएसई से संबंधित नहीं है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ‘cbse.gov.in’ है.’
वही एक अन्य ट्वीट में पीआईबी ने छात्रों से कहा था कि ‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि फर्जी है. अब तक सीबीएसई ने ऐसी कोई भी डेटशीट रिलीज नहीं की है.’ ऐसे में छात्रों से अपील की जाती है कि इन फेक न्यूज़ से बचके रहें और केवल ऑफिशियल घोषणाओं पर ही विश्वास करें.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.