सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्‍वीर लगाने पर फोनपे ने दी कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Regional

23 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ को टारगेट करते हुए भोपाल में ‘करप्शन नाथ’ वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसमें उन्हें ‘वॉन्टेड’ लिखा गया। पोस्टर में क्यूआर कोड दिखाया गया और दावा किया गया कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में कई घोटालों में वॉन्टेड हैं।
कुछ घंटे बाद उसी दिन विपक्ष ने सीएम शिवराज को टारगेट करते हुए शहर की दीवारों पर पोस्टर लगवा दिए।

कांग्रेस ने इन पोस्टरों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस पोस्टर में भी क्यूआर कोड है और शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखाई देता है। बाद में PhonePe ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसका लोगो पोस्टर से हटाया जाना चाहिए।

फोनपे ने लिखा, ‘फोनपे अपने ब्रांड लोगो के तीसरी पार्टी द्वारा अनाधिकृत इस्तेमाल पर आपत्ति जताता है, वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। हम किसी भी राजनीतिक प्रचार या पार्टी से नहीं जुड़े हैं।’

Compiled: up18 News