अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की रविवार को 21वीं बरसी मनाई गई और लोगों ने इसमें जान गंवाने वालों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हमले की बरसी के मौके पर विभिन्न स्थानों पर लोग जमा हुए और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
आज से ठीक 21 साल पहले न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेनसिल्वेनिया में अपहृत विमानों के जरिए सिलसिलेवार हमले किए गए थे जिनमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे।
रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडन पेंटागन में संबोधन देंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जबकि प्रथम महिला जिल बाइडन पेनसिल्वेनिया के शैंक्सविले में संबोधन देने वाली हैं।
-एजेंसी