चीन में भी कश्‍मीर के लिए रो रहे हैं पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान

INTERNATIONAL

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चार दिवसीय दौरे पर चीन में हैं लेकिन ट्विटर से निशाना भारत पर साध रहे हैं. शुक्रवार को इमरान ख़ान ने कई ट्वीट किए हैं.

इन ट्वीट में उन्होंने कश्मीर को लेकर भारत पर निशाना साधा है. उन्होंने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है.

इमरान ख़ान ने लिखा, ‘कश्मीर में निष्पक्ष जनमत संग्रह सुनिश्चित कराना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ज़िम्मेदारी है. दुनिया को भारत के कश्मीर में लोगों की दुर्दशा और भारत के कठोर सैन्य कब्ज़े से ख़ुद को आज़ाद करने की उनकी इच्छा को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए.’

उन्होंने लिखा, ‘यह समय है जब दुनिया भारत के गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान दे जिनमें मानवता के ख़िलाफ़ अपराध, युद्ध अपराध और नरसंहार के साथ-साथ जबरन जनसांख्यिकीय परिवर्तन का ख़तरा शामिल है. ये सभी जिनेवा कन्वेंशन का पूरी तरह उल्लंघन है.’

इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है और आत्मनिर्णय के लिए उनके वैध संघर्ष को लेकर प्रतिबद्ध है. मोदी की दमन और हिंसा की फासीवादी नीतियां कश्मीरी विरोध की भावना को कुचलने में विफल रही हैं.’

-एजेंसियां