पाकिस्तान: कथित ईशनिंदा के मामले में चीनी शख़्स गिरफ्तार

INTERNATIONAL

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ ये मामला चीनी शख़्स और डंपर ड्राइवरों के बीच गरमा-गरम बहस से जुड़ा हुआ है. इस बहस की वजह रमज़ान के दौरान काम की गति धीमी होना और नमाज़ के लिए छुट्टी लिया जाना था.

चीनी शख़्स ड्राइवरों के पीछे-पीछे उस स्थान पर गया जहां वे नमाज़ पढ़ रहे थे और कथित तौर पर उन्होंने अल्लाह और इस्लाम के पैग़ंबर के ख़िलाफ़ टिप्पणी की.

उनकी टिप्पणी के बाद स्थानीय लोगों में ग़ुस्सा भड़क गया जिसके बाद मग़रिब की नमाज़ के समय हज़ारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और हालात तनावपूर्ण हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस थाने पर पथराव किया. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद तनाव को क़ाबू में किया गया.

दासू के कमिला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि यह 15 अप्रैल की घटना है और लोगों को मंदारिन भाषा नहीं आती है तो इस पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन 16 अप्रैल से ये ख़बर फैलनी शुरू हुई की उनकी टिप्पणी ईशनिंदा भरी है.

इस मामले में आतंक विरोधी धाराओं और 295-सी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 295-सी के तहत पैग़ंबर के ख़िलाफ़ ईशनिंदा अपराध है जिसमें मौत की सज़ा या आजीवन कारावास हो सकती है.

एसएचओ नसीरुद्दीन ने बताया है कि अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और इलाक़े में स्थिति शांतिपूर्ण है. इस मामले में चीन ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

Compiled: up18 News