पाकिस्तान में किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करता अमेरिका: नेड प्राइस

INTERNATIONAL

वॉशिंगटन में विदेश मंत्रालय की नियमित ब्रीफ़िंग के दौरान प्रवक्ता नेड प्राइस ने अमेरिका को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के आरोपों का खंडन भी किया. नेड प्राइस ने कहा, अमेरिका पाकिस्तान में किसी एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करता है, बल्कि वो क़ानून के शासन के सिद्धांत का समर्थन करता है. अमेरिका ने कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में किसी भी दुष्रचार या झूठ की अनुमति नहीं देता.

नेड प्राइस ने पिछले सप्ताह अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी से मुलाक़ात का ज़िक्र किया और कहा कि इस पर भी बात हुई है कि दोनों देशों के बीच सहयोग को कैसे मज़बूत किया जाए.

उन्होंने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता और आतंकवाद का मुक़ाबला करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता का भी ज़िक्र किया. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान ने अपनी सरकार गिरने के पीछे विदेशी साज़िश का बार-बार ज़िक्र किया है. इमरान ने अमेरिका का भी नाम लिया है.

-एजेंसियां