मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस और अंग्रेज़ों की भाषा बोल रहे हैं.
जिस संविधान संशोधन का हवाला ओवैसी दे रहे हैं, उसका निर्माण आदरणीय बाबा साहब आम्बेडकर जी के द्वारा किया गया है और वो हमेशा समान नागरिक संहिता के पक्षधर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”ओवैसी जैसे लोग अपने ही समुदाय की महिलाओं का पक्ष नहीं लेते. ये ट्रिपल तलाक़ का विरोध करने लगे, इन्होंने कॉमन सिविल कोड के विरोध की शुरुआत कर दी है. ये बहुत छद्म मानसिकता है.”
”हमने तो जब कश्मीर का मुद्दा आया था, तब भी कहा था कि एक देश में दो विधान, दो संविधान, दो निशान नहीं होना चाहिए. हम प्रारंभ से उसके पक्षधर थे.”
ओवैसी ने क्या कहा था?
समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद एआईएमआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक़, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है. लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए.”
उन्होंने आगे कहा, ”मोदी जी ये बताइए कि क्या आप ”हिन्दू अविभाजित परिवार” (HUF) को ख़त्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3 हजार 64 करोड़ रुपये का नुक़सान हो रहा है.”
Compiled: up18 News