ओवैसी ने राहुल गांधी से पूछा, अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे?

Politics

दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये कहा था कि कांग्रेस जहां भी चुनाव लड़ने के लिए जाती है, चाहे वह महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो, असम हो या उत्तर प्रदेश…एआईएमआईएम के उम्मीदवार वहां जादू से आ जाते हैं. और जो भी उम्मीदवार आते हैं वो बीजेपी की मदद करने वाले होते हैं. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि एआईएमआईएम के लोग पैसे लेकर बीजेपी की मदद करते हैं.

राहुल गांधी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कई सवाल किए.

ओवैसी ने इस ट्वीट में लिखा, “बेचारे राहुल गांधी ये बताइए कि 2008 में परमाणु समझौते को लेकर यूपीए को समर्थन देने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे? आंध्र में किरन कुमार रेड्डी की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन के लिए कितने पैसे मिले थे?

प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर समर्थन के लिए वाईएसआर जगन रेड्डी से जेल में मिलकर उन्हें तैयार करने के लिए मुझे कितने पैसे मिले थे? क्या आप अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे?”

ओवैसी ने आख़िरी में लिखा कि 2014 से आपको सिर्फ़ हारना ही आया है, इसका ज़िम्मेदार मैं नहीं हूं.

Compiled: up18 News