लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज शुक्रवार को एक हथिनी चढ़ गयी। इस दौरान जहां हथिनी को देखकर एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही गाड़ियां रुक गई तो वहीं कई कार सवार हथिनी को देखने के लिए लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ही गाड़ी एक साइड लगा कर खड़े हो गए। कार सवार लोगों और राहगीरों में हथिनी के साथ सेल्फी खींचने की होड़ दिखाई दी। स्थिति यह हो गई कि एक के बाद एक गाड़ियां आकर वहां रुकती गई और धीरे-धीरे जाम की स्थिति बन गई। जहां एक तरफ लोग हथिनी को देखकर खुश हो रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे थे।
कुछ लोगों ने लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घूम रही हथिनी का फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हो जाने के बाद लखनऊ थाना क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने छानबीन की तब उन्हें हथनी का मालिक मिला। वह एक होटल में खाना खाने के बाद बाहर आराम फरमा रहा था।
अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की तो महावत रामकिशन ने बताया कि वह उन्नाव से हथिनी को साथ लेकर चला था। एक होटल पर बैठकर खाना खाने लगा तभी हथिनी ‘अनारकली’ कहीं निकल गई जिसकी जानकारी उसे नहीं हुई। बहरहाल अधिकारी हथिनी ‘अनारकली’ और उसके मालिक महावत रामकिशन दोनों को अपने साथ में ले आई है जहां महावत से हथिनी को अपने साथ रखने का लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गयी। इस पूरे प्रकरण के दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कसा तंज
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने हथिनी ‘अनारकली’ का लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलते हुए का वीडियो टवीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज भी कस दिया उन्होंने लिखा “ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं, कहीं ग़लती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता… वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल।
एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहाँ है?
ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं, कहीं ग़लती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता… वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल।
एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहाँ है? pic.twitter.com/pqc4H0z5SY
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 29, 2022
अखिलेश यादव इस ट्वीट के बाद लोगो ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे की तुलना शुरू कर दी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.