प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर अखिलेश यादव बोले, जब भगवान का बुलावा आएगा तब हम जरूर जाएंगे

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार स्वामी प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ दोनों नेता किंग जॉर्च चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां कुशवाहा समाज के रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, रक्तदान लोगों के काम आता है और रक्तदान लोगों की जान बचाता है।

इस दौरान मीडियाकर्मियों ने अखिलेश यादव से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल पूछा। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह भगवान का कार्यक्रम है, जब भगवान का बुलावा आएगा तब हम जरूर जाएंगे। साथ ही कहा, भगवान से बड़ा कोई नहीं और न जाने भगवान किसे कब बुला लें।

बता दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है। इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर से सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

-एजेंसी