अब भारत में होगी वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस, 15 सितंबर से जुटेंगे विश्व के मसाला व्यापारी

Business

केन्द्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्रालय के अधीन भारतीय मसाला बोर्ड की ओर से इस अन्तर्राष्ट्रीय कांग्रेस में भारत सहित प्रदेश के मसालों को व्यापार के लिए अलग मंच मिलेगा। इस समिट में विश्व के 70 से अधिक देशों के प्रमुख मसाला व्यापारी, अन्तर्राष्ट्रीय मसाला संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

भारत मसाला का कटोरा, बढ़ रही मांग

भारत को दुनिया का मसाले का कटोरा कहा जाता है। यह कई गुणवत्तापूर्ण, दुर्लभ और औषधीय मसालों का उत्पादन करता है। मारवाड़ में जीरा, सोंफ, मैथी, लाल, सरसों, रायड़ा, मिर्च आदि बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है। ये मसाले क्वालिटी में भी उत्तम है। इस वजह से इन मसालों की दुनियाभर में मांग बढ़ी है।

धनिया, कलौंजी, खसखस आदि मसालों का बहुतायत में उत्पादन हो रहा है। मसाला कांग्रेस में राजस्थान से करीब 60 व जोधपुर से 25 से अधिक प्रमुख मसाला व्यापारी, मसाला संगठनों के पदाधिकारी, निर्यातक भाग लेंगे।

Compiled: up18 News