अब ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’ बोलकर फंसे खड़गे, सियासत शुरू

Politics

भोपाल के दौरे पर गए खड़गे बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रहे थे. मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर सवाल किया गया था.
इस पर खड़गे ने कहा, ”मैं संगठन चुनाव के लिए यहां आया हूं. हमारे यहां एक कहावत है- ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे.’ पहले मेरा चुनाव तो ख़त्म होने दो, मुझे अध्यक्ष बनने दो उसके बाद देखेंगे.”

इस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ”ये बेहद आपत्तिजनक बयान है. मोहर्रम एक मातम का एक शोक का महीना है. इसमें नाचना-गाना नहीं होता. ये मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला एक बेहद गंभीर और असंवेदनशील बयान है. कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देना ही चाहिए.”

उन्होंने कहा, ”इस बयान का एक निष्कर्ष भी है. जिस प्रकार से उन्होंने बातें रखी हैं इससे कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को उनकी मंशा भी समझ लेनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी की आज जो दयनीय स्थिति बन चुकी है उसका भी वो विवरण कर रहे हैं.”

-एजेंसी