संयुक्त राष्ट्र में कश्‍मीर पर पाकिस्‍तानी बयान को भारत ने बताया व्‍यर्थ की टिप्‍पणी

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मसौदे पर अपने मतदान को लेकर बात करते हुए पाकिस्तान के राजनयिक मुनीर अकरम ने कश्मीर और रूस-यूक्रेन की स्थितियों को एक समान बताया. भारत ने इसका विरोध करते हुए जवाब दिया है.

यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, ”हमने फिर से देखा कि एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की और मेरे देश के ख़िलाफ़ बेवजह और व्यर्थ की टिप्पणी की.”

रुचिरा कंबोज ने कहा कि झूठ फ़ैलाने वाले इस तरह के बयान की सामूहिक रूप से निंदा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ”जम्मू और कश्मीर का पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. हम पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए कहेंगे ताकि हमारे नागरिक जीवन और आज़ादी के अधिकार का खुल कर इस्तेमाल कर सकें.”

यूक्रेन के चार इलाक़ों पर रूस के कब्जे के ख़िलाफ़ यूएनजीए में प्रस्ताव लगाया गया था. महासभा के 143 सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया और पांच ने इसके ख़िलाफ़. करीब 35 देश मतदान में अनुपस्थित रहे जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं.

-एजेंसी