फ़िलीपींस: टैक्स धांधली के मामले में नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया रेसा बरी

INTERNATIONAL

रेसा ने इस फ़ैसले के बाद कहा, “आज तथ्य की जीत हुई है, सच की जीत हुई, न्याय की जीत हुई है.”

इस मामले में अगर रेसा को दोषी ठहराया जाता तो उन्हें 34 साल की सज़ा होती. रेसा पर ये केस साल 2018 से चल रहा था.

पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे की सरकार ने मारिया रेसा और न्यूज़ संस्था रैपलर को विदेशी निवेशकों से जुटाए पैसे पर टैक्स के भुगतान में अनियमितता में अभियुक्त बनाया था.

फ़िलीपींस के न्याय विभाग ने आरोप लगाया था कि साल 2015 में विदेशी निवेशकों ओमिड्यार नेटवर्क और नॉर्थ बेस मीडिया ने रैप्लर को फंडिंग दी थी और डिपॉजिटरी रसीद के रूप में रैप्लर ने 2.5 मिलियन डॉलर की टैक्स योग्य आय जुटाई थी जिसे उसने डिक्लेयर नहीं किया.

रेसा और मीडिया संस्था रैपलर ने इस आरोप को ख़ारिज करते रहे हैं.

कोर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि सरकारी पक्ष के वकील रेसा और मीडिया संस्था के खिलाफ़ आशंकाएं जताने के अलावा पुख़्ता सबूत नहीं पेश कर पाए.

Compiled: up18 News