पाकिस्तान: आत्‍मघाती हमले में कम से कम 9 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 घायल

INTERNATIONAL

ये घटना बलूचिस्तान प्रांत के बोलान शहर में हुई है. मारे गए जवान बलूचिस्तान कॉन्स्टेबुलरी के थे. बीबीसी उर्दू सेवा की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 10 अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि कंबरी ब्रिज पर बलूचिस्तान कॉन्स्टेबुलरी की एक गाड़ी को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी.

गाड़ी पर सवार सुरक्षाकर्मी रविवार को ख़त्म हुए सिबी मेले में ड्यूटी करके सिबी से क्वेटा लौट रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक “वाहन पर आत्मघाती हमले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.”

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदौस बिजेन्जो ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर हुए बम विस्फोट की निंदा की है और इसे आतंकवादी कृत्य करार देते हुए मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति हार्दिक दुख और शोक व्यक्त किया है.

अपने बयान में उन्होंने कहा है कि अशांति और अस्थिरता पैदा कर बलूचिस्तान को पिछड़ा रखने की साजिश की जा रही है. जनता के सहयोग से ऐसी सभी साजिशों को नाकाम किया जाएगा.’

पाकिस्तान में पिछले दिनों सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमलों को अंजाम दिया गया है. ये साफ़ नहीं है कि ताज़ा हमले के पीछे कौन जिम्मेदार है. इस इलाके में अलगाववादी ताक़तें लंबे समय से सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रही हैं.

Compiled: up18 News