वर्तमान में पाकिस्तान में रहता है बासित अहमद रेशी
बासित अहमद रेशी वर्तमान में पाकिस्तान में रहता है। बासित अहमद रेशी का कई आतंकी संगठनों जैसे हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर ए तैयबा के साथ संबंध है। गृह मंत्रालय के अनुसार, बासित अहमद रेशी हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है। NIA के अनुसार, 4 मार्च 1996 को जन्मे बासित अहमद रेशी बारामूला जिले केयमबरजलवारी शिवा डांगरपोरा सोपोर का निवासी है। और वह इस वक्त पाकिस्तान में है।
मसूद अजहर के साथ रिहा किया गया था मुश्ताक अहमद जरगर
गुरुवार को NIA ने अल-उमर आतंकी समूह संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति कुर्क की थी। मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लट्राम को 1999 में कंधार में अपहृत इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 (IC 814) के यात्रियों के बदले में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के साथ रिहा किया गया था। लट्राम 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में अपनी भूमिका के कारण सुर्खियों में रहा था।
Compiled: up18 News