24 को भारत दौरे पर आ रहे हैं मिस्र के राष्ट्रपति, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

National

मिस्र की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल में पांच मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

अल-सिसी दूसरी बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर 2015 में आए थे. ये पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता दिया गया है.

गणतंत्र दिवस पर मिस्र की सेना का एक बेड़ा भी परेड में शामिल किया जाएगा.

भारत और मिस्र के बीच कूटनीतिक संबंधों को भी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने समूह की बैठक के लिए भी मिस्र को ‘मेहमान देश’ के तौर पर बुलाया है.

भारत और मिस्र के बीच द्विपक्षीय कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 के बीच 7.26 अरब डॉलर तक पहुंच गया. भारत, मिस्र को 3.74 अरब डॉलर का निर्यात और 3.53 अरब डॉलर का आयात करता है.

Compiled: up18 News