कई राज्यों में गैंगस्टर और ड्रग तस्करों के 40 ठिकानों पर NIA की रेड

National

एनआईए का कहना है कि भारत और विदेशों में मौजूद चरमपंथियों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ती सांठगांठ को खत्म करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी पंजाब से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर की कई जगहों पर जारी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएफ़आई से जुड़े मामले में बिहार के फुलवारी शरीफ़ में भी एनआईए ने रेड की है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस की स्पेशल इनेस्टिगेशन यूनिट भी छापेमारी कर रही है. अभी इस मामले में और जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है.

एक सूत्र के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी है कि एनआईए की अलग-अलग टीमें राज्य की पुलिस के साथ मिलकर ये छापेमारी कर रही है.

इससे पहले 12 सितंबर को एनआईए ने पंजाब, हरियाण, राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर के 50 ठिकानों पर ऐसी ही छापेमारी की थी.

-एजेंसी