आगरा: हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद, एनएचएआई ने चलाया बुलडोलर

स्थानीय समाचार

आगरा को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद चल रही है। गुरुवार सुबह सिकंदरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने हाईवे से अतिक्रमण हटवाया। दुकानदारों को चेतावनी भी दी।

एनएचएआई के प्रवीण कुमार ने बताया कि गुरुवार को कैलाश मोड़ से वाटर वर्क्स तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है। हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

दुकानदारों को दी चेतावनी

बुलडोजर से दुकान के बाहर अतिक्रमण ढहा दिए गए। अफसरों ने चेतावनी दी कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि बुधवार को सुभाष बाजार, दरेसी आदि जगहों पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटवाए थे। दुकानदारों का चालान किया था।