यूजर्स पर महंगाई का नया बोझ: 6000 रुपये के बिल पर 49 रुपये हैंडलिंग फीस भी वसूल रही है ‘फ्लिपकार्ट’

Business

यूजर्स हुए नाराज

अतुल शर्मा नाम ने ट्वीट किया कि फ्लिपकार्ट की तरफ से थोड़े दिन में कर्मचारियों की सैलरी फीस, सर्वर फीस, डिलीवरी पेट्रोल फीस, बॉक्स टेपिंग फीस, ऐप डाउनलोडिंग फीस और ऑर्डर फीस के तौर पर चार्ज वसूला जा सकता है।

क्या है हैंडलिंग फीस

हैंडलिंग वो फीस होती है, जो चेकआउट के वक्त किसी भी बिलिंग में जोड़ी जाती है। हैंडलिंग फीस में स्टोरेज, पैकिंग, और ऑर्डर भेजने के खर्च को जोड़ा जाता है।

कैश ऑन डिलीवरी पर लगाया गया है चार्ज

बता दें कि फ्लिपकार्ट की तरफ से हैंडलिंग फीस लगाने का मामला नया नहीं है। फ्लिपकार्ट से नवंबर 2022 में पहली बार कैश ऑन डिलीवरी पर हैंडलिंग फीस लगाई थी। इसके तहत 500 से ज्यादा के कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर पर 40 रुपये का चार्ज लगाया गया ता। वही इससे 500 से कम कीमत की डिलीवरी पर 5 रुपये फीस लगाई गई थी। फ्लिपकार्ट का कहना था कि कैश ऑन डिलीवरी पर हैंडलिंग फीस लगाने से ऑनलाइन पेमेंट में तेजी आएगी।

Compiled: up18 News