नेपाल की सीएएएन ने एयर इंडिया के पायलट दल को निलंबित किया

INTERNATIONAL

सीएएएन ने घोषणा कर कहा, ‘सीएएएन ने घटनाओं में एयर इंडिया के पायलटों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और डीजीसीए-इंडिया को पत्र लिखा है।’ वहीं सीएएएन ने फैसले के बारे में इस संबंध में भारतीय आयोग को पत्र लिखा है। होल्डिंग जोन में शुक्रवार को हुई घटना के बाद नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कड़ा कदम उठाया है। सीएएएन ने एयर इंडिया के पायलट दल को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को एयर इंडिया का विमान 19,000 फीट से 3700 फीट नीचे उतर गया था जबकि इसे नेपाल में सिमारा के आसमान की ऊंचाई पर रखा गया था।

पायलट-इन-कमांड ने माफी मांगी

आपको बता दें कि सीएएएन ने उसी दिन 23 मार्च को काठमांडू में उतरने के बाद की घटना पर चालक दल से पूछताछ की। इस घटना पर पायलट-इन-कमांड ने भी अपनी गलती स्वीकार की और इसके लिए माफी मांगी। वहीं पायलटों के साथ काठमांडू टावर पर ड्यूटी कर रहे 3 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को भी ग्राउंड कर दिया गया है।

एयर इंडिया का विमान जब नेपाल के सिमारा में हॉलिडे हो रहा था तब वह 19 हजार फीट से 15 हजार 3 सौ फीट नीचे आ गया था। उस समय नेपाल एयरलाइंस का विमान कम उड़ान भर रहा था और इंडियन एयरलाइंस के उतरने के बाद उसे अपनी ऊंचाई वापस लेनी पड़ी।

-एजेंसी