नेपाल: दुर्घटनाग्रस्‍त विमान का मलबा मिला, अब तक 14 शव बरामद

INTERNATIONAL

रविवार को नेपाल के पोखरा से जोमसोंग जाते हुए दुर्घटना के शिकार हुए तारा एयरलाइन के विमान का मलबा मिल गया है. बचाव और तलाशी अभियान में जुटी टीम ने अब तक 14 शवों को बरामद किया है और कुछ की पहचान लगभग नामुमकिन बताई जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नेपाल पुलिस कमिश्नर राज कुमार तमांग की अगुआई में एक टीम क्रैश साइट पर पहुँच गई है. अधिकारियों के हवाले से एएनआई ने बताया है कि कुछ यात्रियों की पहचान लगभगल असंभव है.

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी देव चंद्र लाल कर्ण ने बताया कि “14 शव बरामद कर लिए गए हैं. विमान में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से चार भारतीय भी थे.

नेपाली सेना के प्रवक्ता के हवाले से एएनआई ने बताया कि 15 सदस्यों वाली सेना का टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है ताकि शवों को बरामद किया जा सके.

नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदिंद्र मणि पोखरेल ने कहा, “हमें आशंका है कि हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. हमारी शुरुआती जांच से लगता है कि कोई भी नहीं बच सका लेकिन अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है.”

-एजेंसियां