ब्रिटेन को दो सौ साल बाद मिलने जा रहा है इतनी कम उम्र का कोई पीएम

INTERNATIONAL

ऋषि सुनक सिर्फ़ 42 साल के हैं. रॉबर्ट बैंक्स जेनकिंसन ने भी इसी उम्र में पीएम पद संभाला था. उस समय से लेकर साल 2010 में डेविड कैमरन 43 साल की उम्र में पीएम बने थे.

टोनी ब्लेयर जिन्होंने 1997 से लेकर 2007 तक पद संभाला, वो भी 43 साल के ही थे लेकिन वह डेविड कैमरन से कुछ महीने बड़े थे.

लेकिन सुनक को ब्रिटेन का सबसे युवा पीएम नहीं कह सकते हैं. दरअसल, ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम होने का रिकॉर्ड अभी भी विलियम पिट के नाम है. वह साल 1783 में ब्रिटेन के पीएम बन गए थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 24 साल थी.

-एजेंसी