आगरा: खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में आधा दर्जन लोग घायल

Crime

आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के गांव कोलारा कलां में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में खेत की मेड़ को लेकर चले दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। ईंट पत्थर फिकने से झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

बताया गया है कि खेत की मेड को लेकर तहसीलदार पुत्र नत्थी लाल और गांव के ही रामसेवक पुत्र यशपाल के मध्य उपजिलाधिकारी कोर्ट में ठीयाबंदी का मामला विचाराधीन है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को आमने सामने आ गए। गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते लाठी -डंडे चलने लगे। पथराव किया गया। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष भूपाल सिंह व सूरज पुत्र हरिओम, रामसेवक पुत्र यशपाल सिंह, दूसरी ओर से तहसीलदार पुत्र नत्थू लाल, दीपक पुत्र तहसीलदार, उदय सिंह पुत्र गोवर्धन निवासी कोलारा कला घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना डौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।