नेपाल एयरलाइंस ने पांच ख़राब चीनी विमानों को बेचने का फ़ैसला किया है. इससे पहले घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी ने इन विमानों को लीज पर देने के लिए निविदाएं मंगाई थीं लेकिन किसी भी पार्टी ने इस पेशकश को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल एयरलाइंस ने इस कोशिश में नाकाम होने के बाद ये फ़ैसला लिया है. नेपाल के वित्त मंत्रालय के पास इन चीनी विमानों की मिल्कियत है और सरकारी विमानन कंपनी इसे ऑपरेट करती है.
नेपाली अख़बार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के पांच विमानों में से तीन विमान 17 सीटों वाले वाई12ई एयरक्राफ्ट और दो 56 सीटों वाले एमए60 एयरक्राफ्ट हैं. ये विमान लगातार खराब रहे हैं और नेपाल एयरलाइंस के पास पायलटों की समस्या भी है.
अख़बार के मुताबिक़ ये विमान नेपाल एयरलाइंस के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे सफ़ेद हाथी बन गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि नेपाल एयरलाइंस इन विमानों से छुटकारा पाना चाहता है लेकिन नौकरशाही की अड़चनों की वजह से उसे इन विमानों को अपने बेड़े में रखना पड़ रहा था.
-एजेंसी