नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और पत्‍नी ने कराया एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज

Entertainment

 इसके जवाब में आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जो शिकायत दर्ज कराई गई थी, उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। हमने इसे 509 के अंतर्गत कराया है। इसमें महिला के चरित्र को हनन करने का आरोप लगाया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का दावा है कि आलिया उनके बेटे की पत्नी नहीं है। यह वक्तव्य नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देना चाहिए ना कि उनकी मां को। अगर नवाज यह दावा करते हैं कि आलिया उनकी पत्नी नहीं है तो सभी डॉक्यूमेंट पर उन्होंने आलिया को अपनी पत्नी क्यों घोषित कर रखा है। इसमें सरकारी दस्तावेज और पासपोर्ट भी शामिल है।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला बनता है

आलिया के वकील ने आगे कहा, ‘नवाज ने कई इंटरव्यू में भी माना है कि उनके दो बच्चे हैं। उनके पासपोर्ट और बर्थ सर्टिफिकेट का दोनों का नाम है लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का कुछ और ही कहना है। नवाज इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं अगर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां के आरोप सही माने जाएं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ सीधे-सीधे दुष्कर्म का मामला बनता है क्योंकि अगर आप किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं और आप उन्हें बताते हैं कि आप उनके साथ शादी करेंगे या शादी किए हैं और बाद में आप उससे मुकरते हैं तो यह दुष्कर्म की श्रेणी में आता है।’

नवाज और आलिया अगर पति पत्नी है तो ट्रेस्पासिंग का मामला नहीं बनता

वकील ने आगे कहा, ‘मैं अभी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोई दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं कराने जा रहा हूं। इसका कारण यह है कि कानूनी तौर पर नवाज और आलिया पति पत्नी है अगर ऐसा है तो ट्रेस्पासिंग का मामला नहीं बनता जो कि उनकी मां ने आलिया के खिलाफ लगाया है। कोई अपने पति के घर में कैसे घुस सकता है। अब तो सीसीटीवी भी लग गए हैं। बॉडीगार्ड भी हैं जो कि उन्हें बाथरूम जाने से रोकते हैं। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों तरफ से फंस गए हैं या तो उन पर दुष्कर्म का मामला बनेगा या उन पर डोमेस्टिक वायलेंस का मामला बनेगा क्योंकि उन्होंने आलिया को मानसिक, शारीरिक और वित्तीय तौर पर प्रताड़ित किया है।

– एजेंसी