पद्म भूषण से सम्मानित पार्श्‍व गायिका वाणी जयराम का निधन

Entertainment

कौन थीं वाणी जयराम

वाणी जयराम साउथ की फेमस प्लेबैक सिंगर्स में से एक थीं। 1945 में तमिलनाडु के वैल्लोर में जन्मी वाणी का असली नाम कलैवानी था। वाणी ने अपने करियर में कुल 19 भाषाओं में गाने गाए हैं, जिनमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, तुलू और उड़िया जैसी भाषाएं शामिल हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले जब भारत सरकार ने पद्म भूषण 2023 अवार्ड की घोषणा की थी, तो लिस्ट में वाणी का नाम शामिल था। संगीत क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए वाणी को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा रीजनल भाषाओं में गाने गाने के लिए उन्हें कई राज्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।

50 साल के करियर में गाए 10,000 से ज्यादा गाने

बता दें कि कुछ समय पहले ही वाणी ने अपने करियर के 50 साल पूरे किए थे। उन्होंने अपने करियर में 10,000 से ज्यादा गाने दिए हैं। इतना ही नहीं, वाणी ने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओ.पी नैय्यर और मदन मोहन जैसे दिग्गज कंपोजर के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वपनम से की थी।

Compiled: up18 News