म्यांमार: सैन्य अदालत ने आंग सान सू ची को और सात साल जेल की सज़ा सुनाई

INTERNATIONAL

फरवरी 2021 में तख़्तापलट में सेना द्वारा उनकी सरकार को अपदस्थ करने के बाद से ही लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता नज़रबंद हैं.

तब से उन्होंने 19 आरोपों पर 18 महीने तक मुक़दमों का सामना किया है. मानवाधिकार समूह इन मुकदमों को एक दिखावा कहते हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले हफ्ते ही उन्हें रिहा किए जाने की मांग की थी. शुक्रवार को उन्हें आखिरी पांच आरोपों में सज़ा सुनाई गई.

एक अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया क्योंकि उन्होंने सरकार के एक मंत्री के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में नियमों का पालन नहीं किया था. सू ची को पहले ही 14 अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है.

इन मामलों में कोविड सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, वॉकी-टॉकी आयात करना और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करना शामिल है.

इस साल उनके मुक़दमों की सुनवाई भी बंद कमरे में हुई,जहां जनता और मीडिया की पहुंच प्रतिबंधित है और उनके वकीलों को पत्रकारों से बात करने पर भी प्रतिबंध लगा है.

सू ची ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. 77 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची ने अपना अधिकांश समय नज़रबंदी में बिताया है.

Compiled: up18 News