म्यांमार की सेना ने रिहा किए पूर्व ब्रितानी राजदूत सहित 6 हजार कैदी

INTERNATIONAL

साल 2002 से 2006 तक राजदूत रहीं बोमेन को अगस्त में उनके पति के साथ हिरासत में ले लिया गया था. वह एक ऐसे पते पर रह रही थीं जो उनके विदेशी नागरिक पंजीकरण दस्तावेज़ पर दर्ज पते से अलग था. और उन्होंने इस बारे में जानकारी भी उपलब्ध नहीं करवाई थी.

बोमेन को उनके पति के साथ शुरुआती हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया था. बोमेन के पति तेन लिन एक प्रसिद्ध कलाकार हैं जिन्हें बोमेन के साथ ही रिहा कर दिया गया है एएफ़पी के पत्रकार ने बताया है कि इस घोषणा के बाद यंगून स्थित इनसेन कारावास के बाहर रिहा होने वालों के परिजन जुटने लगे हैं.

Compiled: up18 News