यूक्रेन में बांध पर रूस के मिसाइल हमले से बाढ़ का ख़तरा बढ़ा

INTERNATIONAL

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस को ‘आतंकवादी देश’ बताया है.

ज़ेलेंस्की ने बुधवार देर रात कहा, ‘‘कायर ही आम नागरिकों पर हमले करते हैं.’’

ज़ेलेंस्की की पैदाइश क्रिवइ रिह की है और वह बुधवार देर रात लोगों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘वे बदमाश जो युद्ध के मैदान से भाग खड़े हुए हैं, वे दूर से हमले करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’

ज़ेलेंस्की इस बयान में देश के उत्तर-पूर्वी खारकीएव क्षेत्र में मिली सैन्य सफलता का हवाला दे रहे थे. हालांकि, यूक्रेन को किस स्तर तक सफलता मिल पाई है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह जलाशय ‘सैन्य अभियान के लिहाज़ से महत्वपूर्ण नहीं था.’’

अधिकारियों ने बताया है कि इससे जलापूर्ति प्रभावित हो गई है और 600,000 लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने का ख़तरा है.

अब तक इस कथित हमले पर रूस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

-एजेंसी