सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत मिली

Politics

सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुंबई सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी है। राणा दंपती की ओर से वकील रिजवान मर्चेंट कोर्ट में मौजूद रहे। इस बीच मुंबई पुलिस ने जमानत का विरोध किया था।

सरकारी वकील प्रदीप घरात भी कोर्ट पहुंचे थे। राणा दंपती पर राजद्रोह और दो समुदायों में नफरत फैलाने समेत कई संगीन आरोपों में केस दर्ज है। बताते चलें कि नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। वहीं उनके पति रवि राणा विधायक हैं। कोर्ट ने राणा दंपती को कई शर्तों पर जमानत दी है। कोर्ट लने कहा है क‍ि राणा दंपती मीडिया से बात नहीं करेंगे। आगे से ऐसा कोई अपराध नहीं करेंगे।

सुनवाई से पहले नवनीत राणा की तब‍ियत ब‍िगड़ी

अमरावती से सांसद नवनीत राणा की भायखला जेल में तबीयत बिगड़ गई है। मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें लाया जा गया। नवनीत राणा ने तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि उन्हें गर्दन में स्पॉन्डिलाइटिस की शिकायत है। नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है।

23 अप्रैल को हुई थी गिरफ्तारी

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई थी। तब से राणा दंपती न्यायिक हिरासत में है और हाईकोर्ट उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुका है।

-एजेंसियां