भारत के हित में काम करते हैं मोदी, उन पर दबाव नहीं बनाया जा सकता: पुतिन

INTERNATIONAL

रूस के पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें पुतिन एक मंच पर बैठे हैं और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं.

40 सेकेंड के वीडियो में पुतिन कहते हैं, “रूस और भारत के संबंध लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और इसकी मुख्य वजह प्रधानमंत्री मोदी की नीति है. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि मोदी को कोई भारत के हित के खिलाफ़, भारतीय लोगों के ख़िलाफ़ फ़ैसला लेने के लिए डरा, धमका या मजबूर कर सकता है.”

“मैं जानता हूं, उन पर दबाव है. वैसे हमने कभी उनसे इस बारे में बात भी नहीं की. मैं बस बाहर से यह देख रहा हूं कि क्या हो रहा है.”

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी मैं हैरान हो जा जाता हूं जिस तरह से वो भारतीय लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए सख्त रुख़ अपनाते हैं.”

इससे पहले पुतिन ने पीएम मोदी को “बुद्धिमान व्यक्ति” कहा था और कहा था कि उनके नेतृत्व में भारत काफ़ी प्रगति कर रहा है.

-Compiled by up18 News