जापान ने कहा, चीनी जहाजों का एक समूह उसके ओकिनावा प्रांत से गुजरा

INTERNATIONAL

जापान का कहना है कि चीनी जहाजों के समूह में विमानवाहक पोत भी शामिल था. जापान के मैरिटाइम सेल्फ़ डिफ़ेंस फ़ोर्स ने 17 दिसंबर को इस बात की पुष्टि की है कि विमानवाहक पोत लायनिंग अपने साथ कुछ जहाजों को लेकर ईस्ट चाइना सी से ओकिनावा के मुख्य द्वीप और मियाकोजिमा द्वीप के बीच से होकर प्रशांत महासागर गया है.

एनएचके वर्ल्ड का कहना है कि मई के बाद से कोई चीनी विमानवाहक पोत पहली बार इस रास्ते से होकर गुजरा है. हालांकि जापान के रक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा है कि चीनी जहाज उसके टेरिटोरियल जल क्षेत्र में दाखिल नहीं हुए थे लेकिन क़रीबी निगरानी के जरिए वो चीनी जहाजों के आने के मक़सद की पड़ताल कर रहे हैं.

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि वेस्ट पैसिफिक जाने के क्रम में चीनी विमानवाहक पोत रूटीन अभ्यास के लिए उस रास्ते से गुजरा था. इस बीच जापान के चीनी दूतावास ने 16 दिसंबर को जापान के उन रक्षा दस्तावेजों की आलोचना की है जिनमें चीन को एक ‘अभूतपूर्व रणनीतिक चुनौती’ कहा गया है.

Compiled: up18 News