मोदी जी की मन की बात, अबकी बार…जनता बदलो यार..

Cover Story अन्तर्द्वन्द

कोई काम की नही ये जनता। इतनी बुरी जनता, सत्तर साल में किसी सरकार को नही मिली।

ताजा मसला देखिए। एक तो छोटे छोटे देशो में लोग एमबीबीएस करने चले गए। सरकार से किसी ने मशवरा किया क्या

नही!!! चले गए भर भर के

लड़ाई के तीन दिन पहले सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी, छोड़ दो, निकल आओ। भारत का झंडा लगाकर चलो। सीमा पर चले जाओ। वहां से आराम से सीमा पार कर लो, फिर धीरे से प्लेन भी पकड़ लेना। एकदम आसान, लेकिन किसी ने सुना क्या??

नही!! पड़े है सब वहीं भर भर के
~~
परेशान हो गए हैं भई, कितना समझाएं?? कितनी बार टीवी पर, रेडियो पर, रैली में, पोस्टर, बैनर, अखबार, पेट्रोल पंप, हर जगह समझाया।

कहा था, सब्सिडी छोड़ दो। तुम्हारे टैक्स का पैसा तुम पर बर्बाद हो रहा है। तुमने छोड़ी??? समझाया कि स्टार्टप खोलो, आपस मे एक दूसरे को रोजगार दो, मुझे दूसरे कामो के लिए फ्री कर दो। लेकिन तुमने स्टार्टअप खोला ??

नही !! बस रोजगार मांगते है भर भर के..
~~~
बोला था, मेक इन इंडिया करो। कोई नही आया। बोला चलो इन्वेस्ट करो, कोई नही किया।

बोला स्किल इंडिया करो। मिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, मेड, प्लम्बर की ट्रेनिंग कर लो। स्टैंड अप करो। खड़े हो जाओ, कुछ धंधा करो।

यहाँ पड़ोसी देश से रोड, ब्रिज, कालोनी बनवा रहा हूँ। तुम लोग टैक्स वैक्स देते, तो हम आत्मनिर्भर होते। कहा था , देश के विकास में साथी बनो। लेकिन किया तुमने?

नहीं!! सब्सिडी खाते हो, भर भर के।
टैक्स चुराते हो भर भर के।
~~~
कॅरोना से दुनिया परेशान थी। हमने कहा कि दूरी रखो, खाँसो मत, छींकना बन्द करो। दुकान ऑफिस बन्द करो, दो। दवा दारू ऑक्सीजन का इंतजाम करो। मेरे रहते आपने कॅरोना से बिल्कुल भी मरना नही है। सुना क्या किसी ने??

नही!! मर गए सब भर भर के

नोटबन्दी के समय तुमसे कहा, अपना काला धन जमा कर दो। बोरो में भरकर नदी में फेंक दो। किसी ने सुना??

नही!!! बदलवा गए सब भर भर के
~~
बड़ा परेशान हूँ इस जनता से। अभी तक न तुमने टिकटोक वीडियो बनाये, न रील बनाकर अपलोड किया, न पापुलर हुआ। अरे, जनता की हालत तो ये है कि जब कहता हूँ कि कृषि कानून बनाने में तुम्हारा भला है, तो नही मानती। फिर कहता हूँ कि यह कानून हटाने में तुम्हारा भला है, तो भी नही मानती।

अब कहो, अकेला प्रधानमंत्री, करे तो करे क्या, बोले तो बोले क्या??
~~~
पक्की खबर है कि तुमको नेहरू बरगला रहा है। पप्पू फंसा रहा है। टोटी चोर के जाल में फंस गए हो। मेरी मन की बात को डिसलाइक करते हो।

तुम्हारे पास कांग्रेस के जितने व्हाट्सप्प आये, उनकी कॉपी है मेरे पास। एक एक की फाइल बना रखी है। 18-18 घण्टे वही पढ़ता हूँ,

खून के आंसू निकलते हैं मेरे।

ऐसी जनता जो अपने चुने हुए प्रधानमंत्री की इज्जत नही करती, उसकी बात नही मानती, उसके मीम बनाती है। जोक बनाती है। मैंने तो झोला तैयार रखा है, लेकिन जनता जिताती है, सिर्फ इसलिए कि अपना मनोरंजन कर सके। ऐसी जनता को इस देश मे रहने का हक है क्या?? बताओ??

लानत है तुम सबपे। पप्पू मूत्र पीवक, चमची, वामपंथी, गद्दार जनता। तुम सबको ची… अर्र्रर, पाकिस्तान भेजा जाएगा। 2024 के चुनाव में मेरा यही नारा होगा। अबकी बार…

जनता बदलो यार !!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ऐसे नही। जरा जोर से बोलिए
.
.
.
.
.
अरे हाहा वाले भाई साब। ध्यान किधर है??
सुन लो बे !!!

-आज़ाद माया-