चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड के वित्तीय फ्रॉड से सख्‍ती के साथ निपट रही है मोदी सरकार

Business

चीनी कंपनियों में भारतीयों की नियुक्ति का फैसला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार चाहती है कि चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड भारत में काम करना चाहते हैं तो उन्हें कंपनियों में भारतीयों अधिकारियों की नियुक्ति करनी होगी। रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने एक शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड के साथ मीटिंग करके कंपनी में चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ फाइनेंस ऑफिर के पद पर भारतीयों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चीफ टेक्निकल ऑफिसर का पद भारतीय को देने का ऐलान किया है।

कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को स्थायी करने का निर्देश

इसके अलावा केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों को कहा है कि वो भारत के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों को स्थायी करें। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन बनाने को लेकर पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी करने का ऐलान किया गया है। केंद्र की ओर से चीनी स्मार्टफोन ब्रांड को टैक्स चोरी न करने के साथ ही भारतीय कानून का पालने करने का निर्देश दिया है।

सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

सरकार का मानना है कि चीनी कंपनियों में भारतीयों के उच्च पदों पर तैनात होने से ब्रांड टैक्ट चोरी नहीं कर पाएंगे। साथ ही सख्ती से भारतीय नियमों को लागू किया जा सकेगा।

Compiled: up18 News