आगरा: रंगोदय-2022 में पांच नाटकों की यादगार प्रस्तुति, चार विभूतियों का सम्मान

Press Release

आगरा। संस्कार भारती द्वारा आयोजित 18वें राष्ट्रीय नृत्य एवं नाटक महोत्सव रंगोदय-2022 का उदघाटन आज शनिवार को मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा ने मां सरस्वती एवं नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

संस्कार भारती नाट्य केंद्र के प्रधान संरक्षक राहुल राज एवं पंकज सक्सेना ने वरिष्ठ पत्रकार असलम सलीमी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से तथा शिक्षा मनीषी डॉ बालकृष्ण कटारा, राजकुमार कुलश्रेष्ठ व कवि शिव शंकर सहज को द्वारका प्रसाद महेश्वरी अवार्ड से सम्मानित किया।

अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता की पहली प्रस्तुति थी नाटक एक कहानी ऐसी भी। लेखक थे कृष्ण आचार्य एवं निर्देशिका थीं यामिनी गोयल। दूसरी प्रस्तुति नाटक कोई सदा नहीं जनाब में सैयद अहमद कादरी द्वारा लिखे एवं जावेद अहमद द्वारा निर्देशित नाटक को प्रस्तुत किया गया।

तीसरी प्रस्तुति में यामिनी गोयल द्वारा लिखे एवं कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित नाटक अज्ञात को प्रस्तुत किया गया। चौथी प्रस्तुति थी रंजीत कपूर द्वारा लिखे एवं रोहित भूषण द्वारा निर्देशित नाटक चेनपुर की दास्तां। पांचवीं प्रस्तुति थी नाटक कैनवास की मौत।

अशोक पागल द्वारा लिखे और आमिर द्वारा निर्देशित नाटक को मंचित किया था कलाकृति नाट्य मंच ने। संचालन निर्देशक अजय दुबे ने किया।