मेरठ नगर निगम तब जंग के मैदान में तब्दील हो गया जब बीजेपी पार्षदों और सपा, बसपा के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के साथ विपक्षी दलों के पार्षदों ने धक्का मुक्की और मारपीट की कोशिश की।
जिसके बाद भाजपा पार्षद भड़क गए और फिर उन्होंने बसपा पार्षद आशीष चौधरी को दौड़ा लिया। इसके बाद मेरठ नगर निगम लड़ाई के अखाड़े में बदल गया। जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बसपा और सपा के पार्षदों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
UP : मेरठ नगर निगम की बैठक में सत्ता और विपक्ष के पार्षद भिड़े। जमकर मारपीट, कपड़े फटे। बीच–बचाव में BJP के MLC धर्मेंद्र भारद्वाज नीचे गिरे। IAS ऑफिसर, मेयर सबके सामने सदन की मर्यादा तार–तार हुई।
भाजपा सरकार में लूट के माल के बंटवारे के लिए निरंतर हो रही हाथापाई। pic.twitter.com/xErNY2ikw1— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) December 30, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मारपीट तब हुई जब शनिवार को घंटाघर स्थित टाउन हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद रेखा सिंह हाउस टैक्स को लेकर अपनी बात रख रही थीं। इस दौरान विपक्ष के एक पार्षद ने विरोध करना शुरु कर दिया।
इस दौरान बीजेपी एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज भी पहुंच गए। इसी मामले में बीच बचाव कराने आए एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज से सपा और बसपा पार्षदों ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। इसके बाद बीजेपी पार्षद इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। देखते ही देखते लात घूसे चलने लगे। मारपीट करते करते बीजेपी कार्यकर्ता और सपा पार्षद बाहर आ गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया। मारपीट और हंगामेे का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.