आगरा। ताजनगरी में देश दुनिया के सर्जन पाइल्स, फिस्टुला के इलाज और रोकथाम पर मंथन करेंगे। यहां 23 से 26 फरवरी तक वर्ल्डकॉन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि वर्ल्डकॉन 2023 में 1500 सर्जन शामिल होंगे।
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलोप्रोक्टोलॉजी आगरा चैप्टर, एसएन मेडकिल कॉलेज व सोसाइटी ऑफ एंडोस्कोपकि एंड लैप्रोस्कोपकि सर्जन द्वारा आयोजित की जा रही कांफ्रेंस में पहले दिन 23 फरवरी को वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
आयोजन सचिव डॉ. अंकुर बंसल ने बताया कि हर तीसरे व्यक्ति को पाइल्स और फिस्टुला की समस्या है। कांफ्रेंस में पाइल्स, भगन्दर, फिस्टुला सहित गुदा से संबंधित बीमारियों पर चर्चा करेंगे, इलाज की अत्याधुनिक तकनीकी पर चर्चा की जाएगी। पहले दिन वर्कशाप में पाइल्स फिस्टुला के आपरेशन किए जाएंगे। मरीजों की बहुत रियायती दरों पर सर्जरी की कार्यशाला भी होगी। इस तकनीक के इस्तेमाल से मरीज सामान्य काम पर लौट सकेगा और दर्द रहित ऑपरेशन होगा।
डॉ प्रशांत लवानिया ने बताया कि संबंधित समस्याओं के क्षेत्र में हालिया प्रगति को पेश करेंगे। फ्रांस, इटली, नेपाल, बांग्लादेश, इराक और भारत के प्रसिद्ध सर्जन अपने शोध कार्यों का प्रदर्शन करेंगे और सर्जनों को लेजर, स्टेपलर, रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के बारे में सिखाएंगे।
डॉ. सुनील शर्मा अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ आगरा और डॉ. प्रशान्त गुप्ता प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि 24 से 26 फरवरी तक कलाकृति कन्वेंशन सेंटर में कांफ्रेंस में विशेषज्ञ सर्जन आपरेशन की नई तकनीकी पर चर्चा करेंगे।
आयोजन अध्यक्ष डॉ. हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष अनुभव गोयल, सह आयोजन सचिव डॉ. करण आर रावत ने बताया कि कांफ्रेंस में इराक, ईरान, नेपाल, बांगलादेश, श्रीलंका, इटली, फ्रांस के सर्जन शामिल होंगे। रोबोटिक सर्जरी, लेजर सर्जरी के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
डॉ. जे पी शाक्य ने बताया कि यह सम्मेलन कोविड के कारण 3 साल बाद हो रहा है और इससे मेडिकल छात्रों को सीखने में काफी मदद मिलेगी। सम्मेलन में FISCP के लिए फेलोशिप कोर्स और दीक्षांत समारोह भी होगा।
पाइल्स, फिशर , फिस्टुला, पिलोनाइडल साइनस के मरीज अपनी सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन 8477088884, 8439799531, 9927495081 करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें –
1- डाक्टर अंकुर बंसल, एस आर हॉस्पिटल, नामनेर, सांई का तकिया, आगरा
2- डॉक्टर हिमांशु यादव, मधुबन प्लाजा, दिल्ली गेट, आगरा
3- डॉ करण रावत, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा
4- डॉ समीर कुमार, बाग फरजाना, आगरा
5- डॉ रवि गोयल, बोदला, आगरा
6- डॉ सुनील शर्मा, नवदीप हॉस्पिटल, साकेत कॉलोनी, आगरा
7- डॉ ज्ञान प्रकाश, लाजपत कुंज, आगरा
प्रेसवार्ता में डॉ. जूही सिंघल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. एच एल राजपूत,डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार, डॉ. रवि गोयल, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. जे पी एस शाक्य, डॉ. उत्कर्ष, डॉ. संदीप मौजूद, डॉ प्रतिज्ञा कुमार, डॉ सिमरन मदन, डॉ शिवम शर्मा, डॉ आराधना सिंह, डॉ करण रावत आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.